Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 27, 2020

जेसीआई शिवपुरी डायनमिक द्वारा महावारी दिवस पर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता



जोन एम्बेसेडर जयश्री, संस्था अध्यक्ष सुषमा पाण्डे व सचिव शशि शर्मा के निर्देशन में होगा आयोजन

शिवपुरी- नो पीरियड्स, नो लाईफ, स्वच्छता ही रक्षा, महावारी सुरक्षा, घबराऐं नहीं बल्कि बताऐं और खुशहाली पाऐं, कुछ इसी तरह के स्लोगनों के बीच आज 28 मई को हाईजिन डे(महावारी दिवस) के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन समाजेसवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा ऑनलाईन आयेाजित की जा रही है।

 प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि जेसीआई द्वारा नाइन प्रयास एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो जेसीआई एवं नाइन सेनेटरी नेपकिन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में बनाया गया है। इसके नेशनल एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार है एवं यह प्रोजेक्ट सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों के बीच मासिक धर्म (मैन्स्ट्रुयअल हाईजिन एवेयरनेस) जाकर जनजागरूकता का प्रसार करना है 

वर्तमान में जेसीआई इंडिया के हर जोन से एक प्रयास जोन एम्बेसडर बनाया गया है हमारे जोन 6 से जेसी जयश्री बाथम प्रयास की जोन एम्बेसडर है जिनके द्वारा अभी ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय हैप्पी पीरियड्स डे(महावारी दिवस)रखा गया जिसमें सभी जेसी महिलाओं द्वारा सक्रिय भागीदारी दी गयी एवं महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में अपना प्रथम मासिक अनुभव भी हमें भेजा।

 इसके साथ ही अब यह प्रतियोगिता आज 28 मई को भी हाईजिन डे(महावारी दिवस)के अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनमिक की समस्त जेसी महिला सदस्यों द्वारा इस अनोखी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी दी गयी जिसके लिए जेसीआई सचिव श्रीमती शशि शर्मा का संस्था की सहयोगी पदाधिकारी व सदस्यों ने ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने सभी महिलाओं को इस प्रतियोगिता के लिये प्रोत्साहित किया। बता दें कि आज 28 मई को महावीर दिवस भी जोन द्वारा तय किए गए थीम प्रयास द्वारा मनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment