Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 25, 2020

जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा की गई कोरोना काल में मानव सेवा

शिवपुरी- जैन मिलन/महिला जैन मिलन शिवपुरी संस्था के द्वारा कोरोना वीमारी के कारण अन्य राज्यो से आ रहे प्रवासी मजदूरों को सेनेट्रेज करने के उपरांत उनके लिए नास्ता, बिस्किट, चना, मुरमुरे, चप्पल एवं पानी आदि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक अतिवीर भानु जैन ने बताया कि जैन मिलन और महिला जैन द्वारा प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिए की जाने वाली सेवा गतिविधि हेतु गत दिवस बैठक का आयेाजन किया गया जिसमें भारतीय जैन मिलन के केन्द्रीय, क्षेत्रीय, शाखा के पदाधिकारी व शाखा सदस्यो ने तन-मन-धन से सहयोग दिया, उन सभी के लिए शाखा की और से धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही ऐसी आशाओं के साथ कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन ऐसा ही मिलता रहे यही अपेक्षा व्यक्त की। इस दौरान इस सेवा कार्य में वीर रविन्द्र जैन, वीरां मंजू जैन अध्यक्ष, वीर अरविंद जैन, वीरां प्रभा जैन सचिव जैन मिलन/महिला जैन मिलन शिवपुरी सहित अन्य शाखा के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे जिन्होंने कोरोना काल में मानव सेवा में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment