शिवपुरी-शहर के विभिन्न बैंकों में स्वागत सम्मान करने पहुंची समाजसेवी संस्थाओं में जेसीआई डायनमिक की अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, सचिव श्रीमती शशि शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती सीमा शिवहरे आदि मिलकर स्थानीय कोतवाली रोड़ स्थित पोस्ट ऑफिस पहुंची जहां पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सेनिटाईजर भेंट कर इन सभी पोस्ट ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा कोरोना आपदा के समय भी अपनी जान पर खेलकर अपने दायित्व निर्वहन को लेकर किए जाने वाले कार्य की जेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा सराहना की गई। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के समस्त स्टाफ ने इस स्वागत सम्मान के प्रति आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि वह शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का समय रहते पालन करेंगें। वहीं देना बैंक में बंैक प्रबंधक रवि गुप्ता के साथ उनके अधीनस्थ स्टाफ आशुतोष भार्गव, अतुल गुप्ता, वंशिका गुप्ता,सौरभ घोष, आनन्द मण्डल, निखिल सिंघल, श्वेता शर्मा, राजकुमार रघुवंशी, राजेन्द्र सेन, मातादीन जाटव व राकेश रजक आदि का स्वागत भी पुष्पवर्षा कर किया गया।
समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मुख्यालय की 34 बैंक शाखाओं में एक साथ बैंक कर्मियों का सम्मान
शिवपुरी। कोरोना महामारी के भीषण दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की तरह बैंकर्स भी राष्ट्रहित में अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में समाजसेवी संस्था मंगलम, प्रेस क्लब, ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति, मदद बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी, भारत विकास परिषद वीर तात्याटोपे शाखा और ग्रामीण बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिला मुख्यालय के विभिन्न बैकों मध्यांचल ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, देना बैंक, इंडियन ऑवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉपरेटिव बैंक, नागरिक सहकारी बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफ सी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैेंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैँक, बंधन बैंक,इंडस्डइंड बैँक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, विजया बैंक, ओबीसी बैंक आदि के अधिकारी और कर्मचारीयों के बीच पहुंचकर पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment