Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 10, 2020

एसडीएम सहित जमीनी राजस्व अमले का किया अभिनंदन

शिवपुरी-कोरोना कार्य में कार्यरत राजस्व अमले का अभिनंदन गत दिवस पुराना बस स्टैण्ड स्थित सेवादल कार्यालय पर किया गया। जहां सेवादल के द्वारा एसडीएम अरविन्द वाजेपयी सहित तहसीलदार व जमीनी राजस्व अमले का अभिनंदन किया गया। शिवपुरी कोरोना के चलते प्रशासन के राजस्व नगरपालिका स्वास्थ्य और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी पूरी शिद्दत से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। शहरवासी इन से खासे प्रभावित हैं और जगह-जगह इनका अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुराने बस स्टैंड पर स्थित सेवादल कार्यालय पर एसडीएमए तहसीलदार ओर पटवारियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर एसडीएम अरविंद वाजपेयी वे तहसीलदार बीएस कुशवाह ने मौजूद लोगों से चर्चा कर कोरोना के प्रति सचेत रहने की अपील की। स्वागत करने वालो में  हरीश खटीक, अनिल शर्मा उत्साहि, विजेंद्र चौहान, संजय शर्मा, राज गिरी, रविंद्र बत्रा, पिंटू, हर्ष, राजेश, राजकुमार, विनोद खटीक और मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment