शिवपुरी-वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर दूर-दराज के प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे अपने वाहनों से अपने गतंव्य की ओर जा रहे है। ऐेसे में इन भूखे-प्यासे, पैदल राहगीर, साईकिल, चार पहिया, ऑटो व ट्रकों में बैठकर अपना सफर कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन व्यवस्था कर कोरोना आपदा में जनसेवा करने का अनुकरणी कार्य किया गया
समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा जिसमें संस्था अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़ के द्वारा अपने सहयोगियों लायन्स पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर पड़ौरा हाईवे पर एक विशाल लंगर लगाया गया जिसमें हजारों से अधिक लोगों को भोजन प्रसादी कराई गई। यहां भीड़ अधिक होने की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाईश दी और कोरेाना बचाव को लेकर उसके कारणेंा व सुरक्षा संबंधी उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के तत्वाधान में परोडा हाइ वे पर वैश्विक कोरोना महामारी के चलते मूलत: महाराष्ट्र एवं गुजरात से हजारों की संख्या में पैदल, बाइक, ट्रक आदि साधनों से जा रहे श्रमिक व अन्य महिला, पुरुष व बच्चों को भोजन व जल का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़, राम शरण अग्रवाल, गोपिन्द्र जैन, घनश्याम सर्राफ, विनय शर्मा, विनोद शर्मा, कोलारस विधयाक लायन वीरेंद्र रघुवंशी उपस्थि रहे। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने इस पुनीत आयोजन हेतु पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, शशि अग्रवाल, लायन सुनील जैन, विनय शर्मा, गोपिन्द्र जैन, विनोद शर्मा, भारत त्रिवेदी, संजय गौतम, धर्मेंद्र जैन, संजीव ढींगरा, शैंकी अग्रवाल आदि का आभार प्रकट किया।
समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा जिसमें संस्था अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़ के द्वारा अपने सहयोगियों लायन्स पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर पड़ौरा हाईवे पर एक विशाल लंगर लगाया गया जिसमें हजारों से अधिक लोगों को भोजन प्रसादी कराई गई। यहां भीड़ अधिक होने की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाईश दी और कोरेाना बचाव को लेकर उसके कारणेंा व सुरक्षा संबंधी उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के तत्वाधान में परोडा हाइ वे पर वैश्विक कोरोना महामारी के चलते मूलत: महाराष्ट्र एवं गुजरात से हजारों की संख्या में पैदल, बाइक, ट्रक आदि साधनों से जा रहे श्रमिक व अन्य महिला, पुरुष व बच्चों को भोजन व जल का वितरण किया गया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़, राम शरण अग्रवाल, गोपिन्द्र जैन, घनश्याम सर्राफ, विनय शर्मा, विनोद शर्मा, कोलारस विधयाक लायन वीरेंद्र रघुवंशी उपस्थि रहे। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने इस पुनीत आयोजन हेतु पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, शशि अग्रवाल, लायन सुनील जैन, विनय शर्मा, गोपिन्द्र जैन, विनोद शर्मा, भारत त्रिवेदी, संजय गौतम, धर्मेंद्र जैन, संजीव ढींगरा, शैंकी अग्रवाल आदि का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment