Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 29, 2020

अंतर्राष्ट्रीय महावारी दिवस को जेसीआई किरण ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया


जेसीआई शिवपुरी किरण द्वार विश्व महावारी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी- विश्व महावीर दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा इस दिन को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जेसीआई किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा 28 मई मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जेसी महिला सदस्यों ने घर-घर जाकर 50 सैनिटरी नैपकिंस का युवतियों और महिलाओं को वितरण किया।

 इसके साथ ही यह समझाया गया कि इन नैपकिन को कैसे इस्तेमाल करना है इसका सही तरीका क्या है, इसमें डायरेक्टर इंदु जैन, राखी गुप्ता, शकुंतला शर्मा, डॉ कविता गर्ग व सदस्यों में अंजलि झा, रुचि बंसल, शिखा गोयल, अनीशा भसीन, अदिति विजयवर्गीय, संगीता वशिष्ठ, रिचा त्रिवेदी, रश्मि जैन, उषा पाराशर और अपूर्व गर्ग का बहुत योगदान रहा। जिन्होंने विश्व महावारी दिवस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया और युवतियों व महिलाओं को पीरियड के दिनों में सुरक्षा व सावधानी बरतने के बारे में महती जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिलाओं ने भी अपने अनुभवों को बांटकर विश्व महावारी दिवस मनाया।

No comments:

Post a Comment