Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 3, 2020

मदद बैंक सेवा प्रकल्प कोरोना मुक्ति यज्ञ की हुई सराहना

कोरोना आपदा में रोजगार हेतु मास्क निर्माण व नि:शुल्क वितरण मदद बैंक निभा रहा भूमिका

शिवपुरी-कोरोना आपदा के समय घर में ही कुछ सृजनात्मक कार्य किए जाऐं इसे लेकर अनूठी पहल सेवाभावी संगठन मदद बैंक द्वारा की गई। जिसके संरक्षक बृजेश सिंह तोमर द्वारा अपने प्रयासों से उन परिवारों को जोड़ा जहंा घर बैठे रोजगार प्राप्त कर इस कोरोना आपदा में योगदान दिया जा सके। ऐसी माृतशक्ति के द्वारा मास्क निर्माण कराकर एक ओर जहां उन्हें स्वावलंबी बनाया गया तो वहीं इन मास्क निर्माण के पश्चात उन्हें नि:शुल्क वितरण करने में जो महती भूमिका मदद बैंक निभा रहा है उसे अन्य समाजसेवी संस्था सराहा रहे है साथ ही सहयोग राशि प्रदान कर मास्क निर्माण में अपना योगदान प्रदान कर रहे है। बता दें कि सेवा प्रकल्पों के छोटे से समूह मदद बैंक द्वारा बिखरे हुये परिवारों को एक सूत्र में पिरोने के संकल्प हेतु समर्पित परिवार परामर्श केंद्र ने मदद बैंक के कोरोना मुक्ति यज्ञ के अंतर्गतष् मास्क निर्माण एवं निशुल्क वितरण प्रकल्प ष्की न केबल भूरि-भूरि प्रशंशा की बल्कि केंद्र की ओर से आंशिक सहयोग राशि भेट करते हुये हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है। शब्द व अंश सम्मान हेतु महत्वपूर्ण भूमिका वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इन्दोरिया ने निर्वहन की। उन्होंने मदद बैंक मातृशक्तियो की सेवाभावना की भी मुक्तकंठ से सराहना की। Óकोरोना संक्रमण के दौर से आमजन को बचाने हेतु मदद बैंक समूह के छोटे से प्रयास  मास्क निर्माण एवं नि:शुल्क वितरण हेतु परिवार परामर्श केंद्र के संरक्षक पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की प्ररेणा से जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गीता दीवान हैप्पी डेज स्कूल, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र राठौर, समीर गांधी, राजेश गुप्ता राम, राहुल गंगवाल के द्वारा मदद बैंक समूह के इस यज्ञ में गुप्त आहुति दी है। आलोक एम इन्दोरिया ने यह भी विश्वास दिलाया हैं कि आगे भी हम सभी इस नेक काम में निरंतर सहयोग करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment