Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 19, 2020

प्रवासी मजदूरों की सेवा कर मनाया जन्मदिन

शिवपुरी-शहर की समाजसेवी संस्था वैभव पर्यावरण वेलफेयर सोसाइटी शिवपुरी द्वारा लॉक डाउन पार्ट 4 में भी सेवा निरंतर जारी है। इसी क्रम सोमवार को शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे पर प्रवासी मजदूरों के लिए बिस्किट 200 पैकेट, केला 400, अंकल चिप्स 50, तरबूज 50किलो, पानी पाउच 5 कट्टे, मास्क 200 आदि का वितरण नि:शुल्क किया गया। 

यहां संस्था पदाधिकारियों ने भाई के साथ बहन ने भी समाज सेवा में हाथ बढ़ाया जिसमें विनीता भार्गव महिला बाल विकास सुपरवाइजर ने अपने जन्मदिन को प्रवासी मजदूरों की सेवा करके उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने वीरेंद्र शर्मा को फोन लगाकर कहां की आपकी समाज सेवा के साथ आज मुझे भी कुछ सेवा करना है। संस्था सचिव वीरेंद्र शर्मा के साथ विनीता भार्गव ने सेवा के लिए हाथ बढ़ाया शिवपुरी झांसी फोरलेन पर गुजरात प्रांत के अहमदाबाद, सूरत, दाहोद, बडऩगर, राजस्थान प्रांत के जयपुर, अलवर, जैसलमेर कारीगरी का काम करने वालेए कलर पुट्टी गैस पाइपलाइन साडयि़ों पर रंगाई करने वाले मजदूर आदि को खाद्य सामग्री बांटकर सेवा कार्य किया।  

No comments:

Post a Comment