शुदर्शन गुप्ता की डिजीलेप वीडियो का मिल रहा है बच्चों को लाभ
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इन दिनों जारी लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी वर्ग ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण पद्यति को को अपनाते हुये विद्याध्ययन में लगे हुये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोवोल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित ना हो तब इस सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में बच्चे घर पर ही ई लर्निंंग के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा डिजीलेप पढाई पर जोर दिया जा रहा है। शुदर्शन गुप्ता द्वारा जूम एप एवं यूटयूव चेनल के माध्यम से 9वी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिये गणित विषय में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु प्रत्येक अध्याय की प्रश्नावली के अंतर्गत उदाहरण एवं प्रश्नों के घर पर ही वीडियो बनाकर पहले तो यूटयूव चेनल शुदर्शन गुप्ता में अपलोड करके वीडियो की लिंक 9वीं से 12वीं व्हाटसेप ग्रुप में सेंड की जाती है। वाद में डिजीलेप वीडियो अन्य ग्रुपो पर भी उपलब्ध हो जाती है। विद्यार्थी इन वीडियो का लाभ ले रहे हैं। बताया जाता है कि शुदर्शन गुप्ता गणित मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य एवं जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण समय समय पर देते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment