Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 3, 2020

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा टीम ने डॉक्टर व नर्स का सम्मान किया

शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना पीडि़तों की सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकों और स्टाफ नर्स का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका शिवहरे द्वारा अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर इन चिकित्सकों व नर्स का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। जिस पर चिकित्सकों की टीम ने इस हौंसला अफजाई के लिए आभार जताया तो वहीं जेसीआई सुवर्णा अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने अपने शब्दों के माध्यम से चिकित्सकों की इस ड्यूटी को सराहते हुए कहा कि आज इस विकराल बीमारी में चिकित्सक व नर्स अपने कर्तव्य को पूर्ण करने के लिए अपनी जान की भी परवाह ना करते हुए हम सबकी जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, अपने घर-परिवार को छोड़कर हम लोगों की सेवा कर रहे हैं, इसीलिए इनकी सेवा को देखते हुए हम लोगों को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे वह और अच्छे से कार्य को कर सकें, इसीलिए उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनका जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने इनका सम्मान करती है और भविष्य में संस्था के आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए माल्यार्पण के साथ यह सम्मान ग्रहण किया और इस सम्मान के साथ अपील भी कि आमजन अपनी सुरक्षा के लिए घरों पर ही रहें और मास्क अवश्य पहनें व हाथ सेनेटाईज जरूर करें ताकि वह कोरोना आपदा से स्वयं अपना बचाव कर सके।

No comments:

Post a Comment