Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 13, 2020

सेवा की भावना को लेकर भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सेवा को प्रांतीय अध्यक्ष ने दिलाई ऑन लाइन शपथ

सेवा की भावना को लेकर बनाई गई भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सेवा

प्रांतीय अध्यक्ष ने दिलाई पदाधिकारियों को ऑन लाइन शपथ

शिवपुरी। वर्षो से सेवा कार्य में सबसे अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सेवा का शुभारंभ आज शिवपुरी में किया गया। शाखा के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष ने ऑन लाईन शपथ लेकर शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। शाखा के इन पदाधिकारियों को शपथ प्रांत के अध्यक्ष विनोद गर्ग द्वारा दिलाई गई। उन्होने संस्था को नियम के साथ कार्य करने के लिये शुभकॉमनाये दी।

जानकारी देते हुये संस्था के संरक्षक अध्यक्ष अभय कोचेटा ने वाताया कि भारत विकास परिषद की शाखाओं के विस्तार को लेकर रीजन एवं प्रान्त द्वारा प्रतिवर्ष कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाता है जिसके चलते विगत वर्ष शिवपुरी में 2 नवीन शाखाओं का गठन किया गया था इसी परम्परा को आगे वढाते हुये आज एक नई शाखा भारत विकास परिषद शाखा सेवा शिवपुरी का गठन किया गया। नवीन शाखा के अध्यक्ष सहित सचिव मुकेश चौधरी कोषाध्यक्ष अनूप जैन द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिये प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद गर्ग द्वारा पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की ऑन लाइन शपथ ली। नवीन शाखा के गठन पर प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद गर्ग द्वारा बधाई एवं शुभकॉमनाये दी गई।

No comments:

Post a Comment