शिवपुरी- जिले के भौंती थाना क्षेत्रांतर्ग खोड़ चौकी के वीरा खैरोना तिराहे पर दो बाईकों की आपसी भिड़ंत में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार संतोष आदिवासी, सुग्रीव आदिवासी, भाईराम आदिवासी, थाना सुरवाया एक मोटरसाइकिल वाहन से किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जबकि श्यामो बाई उम्र 70 वर्ष निवासी पढ़ोरा थाना मायापुर अपने प्रोपुत्र के साथ ग्राम खैरोना से पढ़ोरा के लिए आ रही थी, इसी दौरान ग्राम खैरोना के तिराहे पर दोनों मोटरसाइकिल में आपस में जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए एवं वृद्ध महिला की सर में चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी घायलों को उपचार हेतु भेज दिया ह तथा वृद्ध महिला का शव परीक्षण कराने के उपरांत परिवार वालों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार संतोष आदिवासी, सुग्रीव आदिवासी, भाईराम आदिवासी, थाना सुरवाया एक मोटरसाइकिल वाहन से किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जबकि श्यामो बाई उम्र 70 वर्ष निवासी पढ़ोरा थाना मायापुर अपने प्रोपुत्र के साथ ग्राम खैरोना से पढ़ोरा के लिए आ रही थी, इसी दौरान ग्राम खैरोना के तिराहे पर दोनों मोटरसाइकिल में आपस में जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए एवं वृद्ध महिला की सर में चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी घायलों को उपचार हेतु भेज दिया ह तथा वृद्ध महिला का शव परीक्षण कराने के उपरांत परिवार वालों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment