Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 12, 2020

प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण की रोमांचक संगीतमय प्रस्तुति दी रिधिम, अपूर्वा और दिव्यांशी ने

लोकडाउन में बच्चे निखार रहे अपनी प्रतिभा
शिवपुरी-प्रसिद्ध धारावाहिक और प्रेरणादायी रामायण भले ही दूरदर्शन पर प्रसारित होने के बाद बंद हो गया हो बाबजूद इसके यह धारावाहिक लोगों के जेहन में अंदर तक छाप छोड़ गया है। इसी धारावाहिक ने मासूम बच्चों पर भी अपनी ऐसाी छाप छोड़ी कि बच्चे भी इससे प्रभावित हुए और उन्होंने रामायण में लव-कुश प्रसंग का जो गीत माता सीता के लिए सुना तो इसे गीत से प्रभावित होकर संगीत कलाकार अनूप जैन की पुत्री रिधिम, अपूर्वा और दिव्यांशी कोचेटा ने मिलकर रामायण की पंक्तियों को अपने सुर में सुर मिलाया और पिता के साथ रामायण के इस गीत पर संगीत का सुर छेड़ते हुए गीत तैयार किया और हु-ब-हु लव-कुश प्रसंग पर गीत की रोचक प्रस्तुति दी जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गीत को अनेकों लोगों ने लाईक्स व शेयर किया और अन्य लोगों को भी काफी प्रभावित किया। रामायण की तर्ज पर तैयार यह गीत इन दिनों यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया है जिसे दूर-दराज के लोग भी देख-सुन और उसे डाउनलोड भी कर रहे है। लॉकडाउन के इन हालातों में बच्चे भी अपनी प्रतिभा कौशल का परिचय देेकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे है।

No comments:

Post a Comment