Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 23, 2020

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने किया अस्थि कलश बैंक लॉकर का लोकार्पण


ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने बनवाया अस्थि कलश बैंक लॉकर

शिवपुरी- ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति  द्वारा शिवपुरी के बस स्टैंड पर अस्थि कलश बैंक लॉकर बनवाया गया है। इसमें हरिद्वार, इलाहाबाद, सौरोंजी से पहले लोग अपने परिवार के दिवंगत लोगों की अस्थि रख सकेंगे। इस अस्थि कलश बैंक लॉकर का लोकार्पण शनिवार को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और युवा समाज सेवी साक्षी त्रिपाठी ने किया। पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड पर इस अस्थि कलश बैंक लॉकर को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा बनवाया गया है। यहां पर नि:शुल्क लॉकर में अस्थियां रखीं जा सकेंगी। वैसे शिवपुरी के मुक्तिधाम पर भी अस्थि कलश बैंक लॉकर हैं। यहां पर लॉक डाउन के दौरान  बड़ी संख्या में कई अस्थियां अभी रखीं हुईं हैं क्यों इस समय लॉक डाउन के कारण दूसरे शहरों में जाने की अनुमति नहीं है। इस बीच अस्थियां ज्यादा हो गई हैं और इसे रखने की जगह लॉकर कम हैं। पिछले दिनों निराश्रितों के लिए काम करने वाली संस्था मंगलम ने भी एक अस्थि कलश बैंक मुक्तिधाम पर रखवाया था। इसी प्रकार अब ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने भी नए बस स्टैंड पर अस्थि कलश बैंक लॉकर बनवाया है। इस अस्थि कलश बैंक लॉकर के लोकार्पण मौके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से जनता की सेवा कर रही है और यह एक और जनता की सेवा का कार्य यहां पर प्रारंभ किया गया है। इस बैंक लॉकर के लोकार्पण मौके पर ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति नीरज अग्रवाल, कपिल गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, सीपी गोयल, अजय त्रिपाठी, शैलेन्द्र चौहान, अजय बसंल, राजाराम चौरसिया, हरीशंकर कोरी, गोपाल रजक, भगवान सिंह रावत, राजबर्धन सिह, रंजीत गुप्ता, अशोक कोचेटा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment