Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 24, 2020

आईटीबीपी एसटीएस के राजेश चौधरी बने कमाण्डेट

शिवपुरी- आईटीबीपी शिवपुरी में द्वितीय कमान अधिकारी के रूप में कार्य करने वाले राजेश चौधरी का प्रमोशन हुआ है जिसके चलते संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई और इस प्रमोशन को लेकर आईटीबीपी संस्थान के अधिकारियों ने श्री चौधरी को इस प्रमोशन के लिए बधाईयां दी। 

संस्थान द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में पदस्थ द्वितीय कमान अधिकारी (दूरसंचार) राजेश कुमार चौधरी को रविवार के दिन पदोन्नत होते हुए संस्थान में ही कमाण्डेट के पद पर पदस्थ किया गया है। इस अवसर पर संस्थान के डीआईजी रघुवीर सिंह वत्स द्वारा यह प्रमोशन होते ही रैंक लगाई गई। उप महानिरीक्षक श्री वत्स एवं संस्थान के अन्य सभी पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए श्री चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह उप सेनानी, के.वेंगदेशन उपसेनानी, नरेन्द्र सिंह यादव उप सेनानी, आनन्द दीक्षित सहायक सेनानी, सुकर्मपाल सहायक सेनानी, निरीक्षक रमेशचन्द, प्रेम सिंह, पी.ए.मोहम्मद आरिफ एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment