शिवपुरी-शहर में लगने वाली थोक सब्जी मंडी में बुधवार को हम्मालों और ठेले वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुबह के समय मेडिकल टीम द्वारा सब्जी मंडी में जाकर एक-एक कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सब्जी मंडी में सुबह के समय ठेले वाले पहुंचते हैं और मंडी से सब्जी लेने के बाद अलग अलग-अलग वार्डो में जाकर शहर में सब्जी बेचते हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को देखते हुए सब्जी मंडी में आमजन का आना बंद किया गया है। लेकिन सुबह के समय सब्जी मंडी में अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं। हालांकि सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करनेए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। लेकिन सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने निर्देश दिए दिए थे कि सब्जीमंडी में मेडिकल टीम भेजकर सभी ठेले वालों की स्क्रीनिंग कराई जाए और उनकी जानकारी दर्ज की जाए। कल सुबह मेडिकल टीम सब्जी मंडी पहुंची और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया और एसडीएम अरविंद बाजपेई और मंडी सचिव भी वहां मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment