Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 20, 2020

साक्षी माझी और जतिन माझी ने अपने जन्मदिन पर प्रवासी मजदूरों को किया भोजन का वितरण

शिवपुरी। कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च से किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में जरुरतमंदों की सेवा में शिवपुरी का हर वर्ग सामने आया है और सबने अपने सामथ्र्य अनुसार सेवा कार्य किए हैं। इसी दौर में साक्षी माझी और जतिन माझी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर जो हमारे श्रमिक भाई बहन  दूसरे प्रदेशों को  शिवपुरी से होकर निकल रहे हैं ऐसी श्रमिक भाई बहनों को पंडोरा चौराहे पर खाने के पैकेट और पानी के पाउच का वितरण किया। इस मौके पर राजेश बाथम गिर्राज बाथम, मदनलाल माझी, श्रीमती गीता बाथम, प्राची मांझी, आदित्य रोहित, आनंद बाथम, अजय बाथम, वैभव मांझी, बृजेश बाथम, जयराज अनु, अंशुमन, जयेश बाथम, गिर्राज बाथम, पवन बाथम, राकेश बाथम व वीरेंद्र माझी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment