Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 10, 2020

असम जा रहे कैंसर पीडि़तों और उनके परिजनों खिलाया भोजन की सेवा

शिवपुरी-मध्यप्रदेश से होकर गुवाहाटी असम जा रहे कैंसर पीडि़त परिवारों की सेवा के लिए समाजसेवी तरूण अग्रवाल व उनके मित्रगण आगे आए जिन्हें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल लोकेंद्र पाराशर मीडिया प्रभारी द्वारा दूरभाष पर बताया गया की टाटा हॉस्पिटल मुंबई से 144 लोग शिवपुरी आ रहे हैं, 

इस पर तरुण भाई आपको उन की भोजन व्यवस्था करनी है वह अपने घर आसम गुवाहाटी जा रहे हैं, छह बसों में सवार कैंसर पीडि़त मरीज एवं उनके अटेंडर शामिल हैं,इस लोक डाउन की वजह से टाटा हॉस्पिटल द्वारा छुट्टी कर दी गई जिससे की अन्य मरीज में कोई संक्रमित ना फैले। इसे ध्यान में रखते हुए समाजसेवी तरूण अग्रवाल ने अपने सहयोगियों करुण अग्रवाल, भरत अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ, वीरेंद्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिलकर इन सभी लोगों की सेवा गुना वायपास स्थित अपने अग्रवाल फ्यूल पंप पर की गई 

जिसमें अग्रवाल फ्यूल स्टेशन गुना नाका पर मुंबई से आए इन सभी मरीजों व उनके परिजनों को दाल चावल, बिस्किट, केला, नमकीन, पानी की बोतल प्रदाय की। आधा दर्जन बसों में सवार होकर आए इन सभी 144 लोगों को भोजन कराया गया और इस सेवा कार्य को बताते हुए तरूण अग्रवाल ने कहा कि हम दान नहीं कर रहे हम सेवा कर रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है आपकी सेवा करने का अवसर  प्राप्त हुआ। इस दौरान मौके पर ही तरूण  अग्रवाल की इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीडि़त परिजनों के द्वारा देवाशीष शर्मा ज्वाइंट कमिश्नर गुवाहाटी से चर्चा कराई गई।

 इन कैंसर के रोगियों में कोई अपने पति की इलाज के लिये आया तो कोई पत्नी को लेकर आया, एक व्यक्ति अपने बुआ जेहरा खातून और फूफा के इलाज के लिये मुंबई आए और वहां अब यह गुवाहाटी असम की ओर जा रहे है। इस पूरे मामले की जानकारी व चर्चा साथ में चल रही डॉ मीनाक्षी चौधरी द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment