Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 24, 2020

जागरूकता : दूल्हे राजा के संग फेरे लेने से पहले दुल्हन ने दिया कोरोना का सैंपल

शिवपुरी। शहर के जिला चिकित्सालय में सोमवार के रोज शिवपुरी निवासी एक युवक की शादी थी जिसकी दुल्हन हरियाणा से परिवार सहित आई थी जहां विवाह से पूर्व वह जिला चिकित्साल पहुंची और  अपना कोरोना टेस्ट कराकर विवाह मुहूर्त के लिए पहुंची। नव विवाहिता की यह पहल देख लोगों ने इस जागरूकता को सराहा है और इसी तरह की जागरूकता अन्य लोग भी अपनाऐं ऐसा आग्रह किया गया है। बता दें कि इस कोरोना काल में जहां शादियों की सूरत बदली हैं तो वही अब दुल्हन को मेंहदी हल्दी के रस्मो की तरह एक ओर रस्म निभानी पडी वह थी कोरोना का सैंपल देकर।


जानकारी के अनुसार शहर के अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले युवा धीरज उपाध्याय की आज 24 मई की शादी है। शादी की विधिवत परिमिशन और सोशल डिस्टैंस के साथ संपन्न हो रही है। धीरज की शादी फिरोजाबाद की रहने वाली पिंकी शर्मा के साथ तय हुई हैं। ई-पास लेकर दुल्हन बनी पिंकी अपने माता-पिता के साथ आज शिवपुरी पहुंची और शिवपुरी आते ही वह सीधे जिला अस्तपाल पहुंची और अपने पूरे परिवार सहित अपनी स्क्रीनिंग कराई और सैंपल दिया उसके बाद वह शादी वाले मंडप में पहुंची जहां अब धीरज और पिंकी की शादी हो रही हैं। इस शादी में दुल्हन की और से महज 10 लोग ही समिल्लित हुए है। वह अपने माता पिता के साथ यहां आई और आते ही एतिहात के तौर पर अपना कोरोना का सेम्पल दिया। इसके बाद अब इनकी शादी हो रही है।

No comments:

Post a Comment