जिला कांग्रेस महामंत्री ने मनमाने बिजली बिलों को लेकर खोला मोर्चा
शिवपुरी-एक ओर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी तो दूसरी ओर लॉकडाउन में घरों में रहने को मजबूर इसके बाबजूद भी भाजपा की प्रदेश सरकार की मनमानी आम उपभोक्ताओं पर जारी है जिसमें मनमाने बिजली के बिल थमाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता मानसिक तनाव से ग्रसित हो रहा है
यहां जब उद्योग धंधे बंद है, बाजार बंद है, लोग घरों में है तो फिर इन हालातों में मप्र की भाजपा सरकार को अप्रैल और मई के बिजली माफ कर आम जनता के साथ न्याय करना चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस संदर्भ में मांग कर चुके है बाबजूद इसके इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते करैरा, नरवर, दिनारा के हजारों उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा थोपे जा रहे मनमाने बिलों को लेकर करैरा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और इसका खामियाजा मप्र की भाजपा सरकार व प्रशासन को उठाना पड़ेगा।
उक्त आह्वान और चेतावनी भरे लहजे में प्रशासन और सरकार पर तंज कसा करैरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता अनु.जाति जिलाध्यक्ष व कांग्रेस जिला महामंत्री योगेश करारे ने जिन्होंने प्रेस को जारी बयान में मप्र सरकार से दो माह के बिजली बिल माफ करने की मांग की।
कांग्रेस नेता योगेश करारे ने कहा कि मप्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब ऐसे हालात निर्मित थे बाबजूद इसके मप्र में भाजपा सरकार में आमजन अभी महज दो माह की सरकार में आए हुए है और वह अपनी मनमानी इस लॉकडाउन व कोरोना आपदा में भी कर रही है जो कि न्यायोचित नहीं है हम ब्लॉक कांग्रेस की ओर से ऐसी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य है जो जनता को न्याय प्रदान ना करें और उन्हें बिजली के भारी बिल थमाकर परेशान करें, ऐसे में सरकार को अपने रवैये में सुधार करना होगा और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल के इन दो माह में बिजली माफकरने की घोषणा करनी होगी तभी जनता का भला होगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने आमजन की सुनवाई नहीं की तो करैरा कांग्रेस पार्टी द्वारा लॉकडाउन के बाद धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment