पोहरी-शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील अपनी दुर्दशा तस्वीरो में बयान कर रही है पोहरी नगर मैं मानो कोई सुध लेने वाला बचा ही नही है पोहरी मैं जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है लॉक डाउन में जहाँ अब सड़को पर आवाजाही कम है तो गंदगी भी न के बराबर होना चाहिए पर पोहरी की तस्वीर इन से उलट ही अपनी कहानी बयान कर रही है] पोहरी में जहाँ नालियां बनी हुई है वहाँ कचरे का ढेर जम चुका है ढेर भी इतना जमा हुआ है कि अब वो कचरे का ढेर रुके हुए पानी मे कीचड़ का रूप धारण कर चुका है, पहली तस्बीर ग्राम पंचायत के आने वाले कटरा मोहल्ला की है जहाँ गंदगी का ढेर काफी हद तक लगा हुआ है, जहाँ तहा कीचड़ का जमावड़ा लगा हुआ है और रहवासी उस जगह पर रहने को मजबूर है, दूसरी तस्वीर पोहरी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के पास की है, जहाँ पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई नालियां पानी आवागमन के लिए सिर्फ कीचड़ इकट्ठा होने के लिए ही राह गयी है कचरा इतना इकट्ठा हो चुका है कि नालियां चोक हो चुकी है और पानी नालियां मैं न बहते हुए सड़को पर आ जाता है अभी तो गर्मियों की शुरुआत मैं ही कभी अगर बारिश हो जाये तो यह गंदगी सड़क पर आ जाती है रहवासी भी इन कचरे के ढेर और गंदगी पर रहने के मजबूर हो चुके है गंदगी के कारण आवारा पशु भी इन गंदगी में लिप्त रहते है जिससे यहाँ रहने वालों को मुसीबत का सबब हो रहा है
ज्ञात रहे कि विगत वर्ष पहले पोहरी में नालियों का निर्माण किया गया था नालियों का निर्माण भी कुछ इस तरह किया गया था कि कही ये नालियां सीधी है कही टेडी तिरछी कही पर नालियों का आकार नालियों में रहते हुए एक गड्ढे का रूप ले चुके हैजिनमे गंदा पानी बहता नही बल्कि इक्कठा हो जाता है नालियां भी कचरे के कारण चोक हो चुकी है जिनके कारण पानी को बहने के लिए रास्ता मिल नही पाता और वह वह कीचड़ का रूप लेकर गंदगी और दल दल मैं तब्दील हो रही है
मिलेगा बीमारियों को आमंत्रण
जिस तरह से नालियों में गंदा पानी कीचड़ जमा हो रहा है उससे बीमारियों को आमंत्रण मिलना स्वाभाविक सी बात है जिससे गंदगी फैलने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ राह है और कोरोना महामारी के चलते और अन्य बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा है
ग्राम पंचायत भटनावर मैं भी यही हाल
पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत भटनावर में भी में यही स्तिथि देखने को मिली जहाँ पूरी भटनावर पंचायत में भी कचरे एवं गंदगी के ढेर सड़को पर देखने को मिल रहे है जहाँ सड़के सड़को पर बहते कीचड़ से पटी पड़ी है और जिम्मेदारो का इस ओर कोई ध्यान नही
कुल मिलाकर पोहरी नगर एवम पोहरी जनपद की भटनावर पंचायत जैसी तमाम पंचायते स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती नजर आ रही है
जब इस सम्बंध में पोहरी जनपद पंचायत सीईओ साहब को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया
No comments:
Post a Comment