शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ कोरोना आपदा में संघर्ष कर कोरोना फाईटर्स कहलाने वाले साईलेन्ट कर्मवीरों का सम्मान समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता सहित संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में साईलेन्ट कर्मवीर वर्करों में मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के वह अधिकारी-कर्मचारी जो इस कोरोना आपदा में अपने जीवन की परवाह किए बगैर आमजन को हर समय बिजली उपलब्धता व कहीं भी बिजली संबंध समस्या आने पर वहां पहुंचकर उसका निदान कर रहे है ऐसे मप्र विद्युत मण्डल के 18 अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान गुरूवार के रोज जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था के द्वारा किया गया।
इस स्वागत सम्मान में मप्र विद्युत मण्डल के डी.ई. अंकुर गुप्ता, ए.ई.वेस्ट जोन रंजीत सिंह भदौरिया, ए.ई. ईस्ट जोन जगदीश मोहन श्रीवास्तव, ए.ई. ग्रामीण वी.सी. अग्रवाल, जे.ई. वेस्ट जोन मनोज दुबे, जे.ई. इस्ट जोन विजय सोनी, लाईन मैन हनीफ खान, रामभरोसी कुशवाह, भगवान लाल यादव, गुलाब सिंह यादव, नारायण सेन, अनिल मरावी, रामकुमार सविता, माखन लाल महेश, टी.ए. विजय कुशवाह, संतोष मलिक व रविकांत बोहरे शामिल रहे। इन सभी का माल्यर्पण कर पुष्पवर्षा, श्रीफल, सुरक्षा के रूप में गमछा भेंट करते हुए कोरोना बचाव को लेकर सेनिटाईजर प्रदान किए गए। यह सम्मान पाकर इन अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसरपर जेसीआई शिवपुरी किरण की ओर से डायरेक्टर तरुण गर्ग, अशोक कसेरा एवं सदस्य रूप रोहित अग्रवाल, अर्पित जैन, कमल गर्ग और सुनील अग्रवाल का बहुत योगदान रहा।
घायल लाईनमैनों का जब हुआ सम्मान तो आंसू भर आए
मप्र विद्युत मण्डल के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना फाईटर्स क्यों कहा जाता है इसकी मिसाल उस समय देखने को मिली जब कोरोना आपदा के समय लॉकडाउन के हालातों में कार्य कर रहे लाईनमैन रिसालदार सिंह व हनीफ खान विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत अपनी ड़्यूटी मुस्तैदी से कर रहे थे तभी एकाएक बिजली प्रवाह से वह करंट लगने के कारण घायल हो गए और इस घायल अवस्था में कर्मचारियों के हाथों में फ्रैक्चचर तक आ गया। जब जेसीआई संस्था इन लाईनमैन कर्मचारियों का सम्मान कर रही थी तब वहां बड़ा भावुक माहौल नजर आया और जब इन कर्मचारियों का सम्मान हुआ तो बरबस ही कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकल जाए जो इनके कोरोना फाईटर्स को सलामी प्रदान करता है।
इस स्वागत सम्मान में मप्र विद्युत मण्डल के डी.ई. अंकुर गुप्ता, ए.ई.वेस्ट जोन रंजीत सिंह भदौरिया, ए.ई. ईस्ट जोन जगदीश मोहन श्रीवास्तव, ए.ई. ग्रामीण वी.सी. अग्रवाल, जे.ई. वेस्ट जोन मनोज दुबे, जे.ई. इस्ट जोन विजय सोनी, लाईन मैन हनीफ खान, रामभरोसी कुशवाह, भगवान लाल यादव, गुलाब सिंह यादव, नारायण सेन, अनिल मरावी, रामकुमार सविता, माखन लाल महेश, टी.ए. विजय कुशवाह, संतोष मलिक व रविकांत बोहरे शामिल रहे। इन सभी का माल्यर्पण कर पुष्पवर्षा, श्रीफल, सुरक्षा के रूप में गमछा भेंट करते हुए कोरोना बचाव को लेकर सेनिटाईजर प्रदान किए गए। यह सम्मान पाकर इन अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसरपर जेसीआई शिवपुरी किरण की ओर से डायरेक्टर तरुण गर्ग, अशोक कसेरा एवं सदस्य रूप रोहित अग्रवाल, अर्पित जैन, कमल गर्ग और सुनील अग्रवाल का बहुत योगदान रहा।
घायल लाईनमैनों का जब हुआ सम्मान तो आंसू भर आए
मप्र विद्युत मण्डल के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना फाईटर्स क्यों कहा जाता है इसकी मिसाल उस समय देखने को मिली जब कोरोना आपदा के समय लॉकडाउन के हालातों में कार्य कर रहे लाईनमैन रिसालदार सिंह व हनीफ खान विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत अपनी ड़्यूटी मुस्तैदी से कर रहे थे तभी एकाएक बिजली प्रवाह से वह करंट लगने के कारण घायल हो गए और इस घायल अवस्था में कर्मचारियों के हाथों में फ्रैक्चचर तक आ गया। जब जेसीआई संस्था इन लाईनमैन कर्मचारियों का सम्मान कर रही थी तब वहां बड़ा भावुक माहौल नजर आया और जब इन कर्मचारियों का सम्मान हुआ तो बरबस ही कर्मचारियों की आंखों से आंसू निकल जाए जो इनके कोरोना फाईटर्स को सलामी प्रदान करता है।
No comments:
Post a Comment