Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 2, 2020

लॉकडाउन की अवधि बढ़ते ही एसपी के निर्देशन में निकाला गया फ्लैग मार्च

शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय एक बार फिर से लॉकडाउन 14 दिनों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर बढ़ा दिया गया है। इस आदेश के तहत एक बार फिर से लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पैदल फ्लैगमार्च पुलिसकर्मियों द्वारा निकाला गया जिसमें आमजन से अपील की गई है कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान यह फ्लैगमार्च पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माधव चौक से पैदल मार्च शुरू किया गया जो राजेश्वरी रोड होते हुए मनियर एवं फतेहपुर पहुंचा। इस दौरान एएसपी गजेन्द्र सिंह कुवार एवं एसडीओपी सहित टीआई कोतवाली व यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे साथ ही इस पूरे मार्ग में प्रशासनिक अधिकारियों में उपस्थित एसडीएम अरविन्द ्रवाजपेयी एवं एसडीएओपी शिव सिंह भदौरिया द्वारा लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आह्वान माईक के जरिए किया गया। इसके साथ ही कुछ बच्चे माधवचौक व आसपास खड़े मिले तो उन्हें भी मास्क पहनाये गए और पुलिस द्वारा समझाईश के बाद भी जिन्होंने मास्क नहीं पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया ऐसे 21 लोगों के चालान भी काटे गए।  

No comments:

Post a Comment