Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 21, 2020

अद्र्वनारीश्वर मंदिर पर अमावस्या आज, गरीबों को बांटा जाएगा प्रसाद

शिवपुरी- प्रत्येक अमावस्या के दिन श्रीअद्र्वनारीश्वर महादेव मंदिर पर मंदिर से जुड़े धर्मप्रेमीजनों के द्वारा दिए गए दान के सहयोग से यहां भण्डारे का आयेाजन किया जाता है लेकिन लॉकडाउन के हालातों में यहां अभी इन हालातो में प्रत्येक अमावस्या के दिन आने वाली दान की राशि से मंदिर में भोग लगाते हुए मंदिर पुजारी मुकेश पाण्डे के निर्देशन में ब्राह्मण भोजन एवं गरीबों में प्रसाद वितरित किया जाता है। 

यह पूरा कार्य यहां ब्रह्मलीन बाबा भंैरवदास सरकार के आर्शीवाद से संचालित हो रहा है जहां भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है और अष्ठभुजी महादेव के दर्शन भी इस लॉकडाउन के दिनों में रोड़ से ही हजारों श्रद्धालु कर दर्शन लाभ प्राप्त करते है। इसी क्रम में आज 22 मई को अमास्वया है और इस अमावस्या को लेकर मंदिर पुजारी मुकेश पाण्डे द्वारा समस्त धर्म प्रेमी भक्तजनों को सूचित किया गया है कि वह शुक्रवार को अमावस्या है पूर्व की भांति लॉक डालने के कारण इस बार भी ब्राह्मण भोजन एवं गरीबों को भोजन कराया जाएगा इस हेतु समस्त भक्तजन अपना-अपना दान देकर पुण्य प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment