शिवपुरी- लॉकडाउन के हालातों में अपने हाथों को भी कुछ सीखने देने का कार्य इन दिनों कई लोगों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में एक ओर जहां सैलून बंद है तो वहीं बच्चों से अभिभावक अपने बाल कटाकर इस लॉकडाउन का पालन भी कर रहे है क्योंकि इन दिनों हेयर ड्रेसर के हाथेां कटिंग कराना भी कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण का खतरा माना जा रहा है हालांकि वह नाई अपने औजारों को सेनिटाईज करते है बाबजूद इसके कई लोग है जो घर पर ही बिना हेयर ड्रेसर के अपने बच्चों से ही कटिंग करा रहे है।
कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान आम लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बहुत से लोग घर पर ही नए-नए अनुभव सीख रहे है इसी दौरान शहर के साईबाबा मन्दिर के पास रहने वाले एक गुप्ता परिवार की बिटिया ने अपने पापा की हेयर कटिंग की समस्या का समाधान करने के लिए कहा कि मैं ही आपकी हेयर कटिंग करने में सहयोग करती हूँ, कोशिश करने से सभी काम आने लगता है और बिटिया रोशनी गुप्ता ने अपने पापा दुर्गेश गुप्ता की हेयर कटिंग शुरू करदी और बहुत हद तक सफ ल रही और उसने अपने पापा की हेयर कटिंग की समस्या का समाधान घर पर ही कर दिया।
कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान आम लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बहुत से लोग घर पर ही नए-नए अनुभव सीख रहे है इसी दौरान शहर के साईबाबा मन्दिर के पास रहने वाले एक गुप्ता परिवार की बिटिया ने अपने पापा की हेयर कटिंग की समस्या का समाधान करने के लिए कहा कि मैं ही आपकी हेयर कटिंग करने में सहयोग करती हूँ, कोशिश करने से सभी काम आने लगता है और बिटिया रोशनी गुप्ता ने अपने पापा दुर्गेश गुप्ता की हेयर कटिंग शुरू करदी और बहुत हद तक सफ ल रही और उसने अपने पापा की हेयर कटिंग की समस्या का समाधान घर पर ही कर दिया।
No comments:
Post a Comment