Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 14, 2020

जागरूकता : जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में प्रवेश पर की सेनिटाईज व्यवस्था

शिवपुरी- कोरोना आपदा को लेकर जारी गाईड लाईनों का यूं तो पालन करना हरेक नागरिक का दायित्व है लेकिन यदि नियम कों पालन कराने की जागरूकता दिखाई जाए तब संभव है कि इससे अन्य लोग जरूर प्रभावित होंगें। कुछ इसी तरह की जागरूकता करने का कार्य किया है जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले ने जिन्होंने अपने दफ्तर में प्रवेश से पूर्व सभी किसी भी व्यक्ति के आने पर सबसे पहले उसे सेनिटाईज किया जाता है ताकि वह सुरक्षित हो और अन्य लोगों को भी जागरूक कर सुरक्षित रहने का दायित्व निभाऐं।

 जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले का इस बारे में कहना है कि जागरूकता ही बचाव है और इस जागरूकता को अन्य लोग भी अपनाए इसे लेकर यह व्यवस्था की है साथ ही नियमित होना धोना, सेनिटाईज होना, किसी से भी बात करें तो दो गज की दूरी का पालन हो यह सभी वह जरूरतें है जो प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए ताकि वह भी इस कोरोना आपदा में स्वयं को व अन्य लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सके। जिला आबकारी विभाग में इस व्यवस्था के होने से यह विभाग इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में व्याप्त है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी ने अपने अधीनस्थ अमले को भी इसी तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है ताकि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में स्वयं को व अन्य लोगों को इस कोरोना आपदा से बचाव में अपना योगदान दे सकें।

No comments:

Post a Comment