शिवपुरी-लॉकडाउन के नियम निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा अपने यातायात बल के साथ बाजार में दुकानों का निरीक्षण किया गया और यहां कई दुकानदार जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे ऐसे दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही को यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा अंजाम दिया गया जिसमें दुकानदार दीपक अरोरा व सपना कलेक्शन पर 1000 रूपये का चालान, शुभम मैचिंग, सौरभ एम्पोरियम, पल्लवी आर्टीफिस, पंकज साड़ी दुकान, सियाराम स्टोर पर 500-500 रूपये का चालान, आशु खटीक, मुकेश राठौर, रघुराज, अनिता, नारायण, भगवत सिंह, विक्रम सिंह, गुलशन योगी, प्रिंस, निर्मल, शाकिर खान, राधेश्याम शर्मा आदि पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने को लेकर संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध 100-100 रूपये का चालान काटकर कार्यवाही की गई। इस तरह कुल 5700 रूपये का राजस्व यातायात विभाग द्वारा जुर्माने के रूप में वसूला गया।
हाईवे ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग, दो ड्रायवर मिले पॉजीटिव तो कराया आईसोलेशन
यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव द्वारा हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों भी स्क्रीनिंग की जा रही है इसी क्रम में एसडीएम अरविन्द वाजपेयी और यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा एक बार फिर से सोमवार के रोज 10 ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें एक ड्रायवर कोरेाना पॉजीटिव पाया गया जिसे आईसोलेशन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इसके अलावा अन्य ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें चालक रामभान पुत्र सुल्तान परिहार उम्र 23 वर्ष निवासी खड़ीचा, रवि पुत्र चरण सिंह कलावत उम्र 40 वर्ष निवासी खड़ीचा, जितेन्द्र सिंह पुत्र हल्केराम रजवक उम्र 26 वर्ष निवासी खड़ीचा, मनोज पुत्र विरजीलाल अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी रक्शा जिला झांसी, नरेश पुत्र चरण सिंह कलावत उम्र 23 वर्ष निवासी खड़ीचा, लल्ला पुत्र मुन्नी विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी खड़ीचा, पूरन पुत्र बारूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी चंदनपुरा थाना सतनबाड़ा, दामोदर पुत्र मुरारी लाल धाकड़ उम्र 22 वर्ष निवासी सतनबाड़ा खुर्द व नाना पवार निवासी महाराष्ट्र की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें पूरन व दामोदर कोरोना पॉजीटिव मिले जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
No comments:
Post a Comment