शिवपुरी- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच हजारों प्रवासी मजदूर जो अपने संसाधनों के द्वारा गतंव्य की ओर जा रहे है ऐसे हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा विपदा के समय आगे आते हुए Óशिवपुरी लायंस रसोईÓ का शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए रसोई तैयार होती है और लायन्स सेन्ट्रल के साथीगण एकत्रित होकर इस सेवा कार्य में हाथ बंटाते है और इस सेवा कार्य में परोपकर का कार्य करते है।
लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के तत्वाधान में वैश्विक कोरोना महामारी के चलते मूलत: महाराष्ट्र एवं गुजरात से हजारों की संख्या में पैदल, बाइक, ट्रक आदि साधनों से जा रहे श्रमिक व अन्य महिला-पुरुष व बच्चों को भोजन व जल वितरण के उद्देश्य से Óशिवपुरी लायंस रसोईÓ का संचालन विगत 3 दिवस से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सब्जी, आचार, पूड़ी के भोजन के पैकेट का वितरण एबी रोड़ फोरलेन पर पटेल चोक, पड़ौरा पर किया जा रहा है।
आज इस Óशिवपुरी लायंस रसोईÓ के चतुर्थ दिवस के अवसर पर 3 क्विंटल आटे की पूड़ी, 80 किलो आलू की सब्जी, 1000 बिस्किट के पैकेट (गुड डेध) एवं 1 कार्टन पारले जी, 600 मूंग दाल(हल्दीराम) 5 किलो मेलोडी टॉफी का वितरण इन प्रवासी मजदूरों के बीच किया गया। आज के इस भोजन वितरण के अवसर पर लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़, रामशरण अग्रवाल, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, गोपिन्द्र जैन, विनय शर्मा, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा उपस्थि रहे। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने इस पुनीत आयोजन हेतु पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ , रागिनी गंगवाल, शशि अग्रवाल, लायन सुनील जैन, धर्मेंद्र जैन, संजीव ढींगरा, शैंकी अग्रवाल, डॉ डी के बंसल, डॉ रत्नेश जैन, डॉ एस के पौराणिक, डॉ एच.पी.जैन, प्रदीप जैन, पवन सिंघल, बिंन्दु छिब्बर, ओ.पी.गोयल व टिंकेश गर्ग आदि का आभार प्रकट किया।
लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष ला.अशोक रन्गढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के तत्वाधान में वैश्विक कोरोना महामारी के चलते मूलत: महाराष्ट्र एवं गुजरात से हजारों की संख्या में पैदल, बाइक, ट्रक आदि साधनों से जा रहे श्रमिक व अन्य महिला-पुरुष व बच्चों को भोजन व जल वितरण के उद्देश्य से Óशिवपुरी लायंस रसोईÓ का संचालन विगत 3 दिवस से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सब्जी, आचार, पूड़ी के भोजन के पैकेट का वितरण एबी रोड़ फोरलेन पर पटेल चोक, पड़ौरा पर किया जा रहा है।
आज इस Óशिवपुरी लायंस रसोईÓ के चतुर्थ दिवस के अवसर पर 3 क्विंटल आटे की पूड़ी, 80 किलो आलू की सब्जी, 1000 बिस्किट के पैकेट (गुड डेध) एवं 1 कार्टन पारले जी, 600 मूंग दाल(हल्दीराम) 5 किलो मेलोडी टॉफी का वितरण इन प्रवासी मजदूरों के बीच किया गया। आज के इस भोजन वितरण के अवसर पर लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़, रामशरण अग्रवाल, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, गोपिन्द्र जैन, विनय शर्मा, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा उपस्थि रहे। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ने इस पुनीत आयोजन हेतु पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ , रागिनी गंगवाल, शशि अग्रवाल, लायन सुनील जैन, धर्मेंद्र जैन, संजीव ढींगरा, शैंकी अग्रवाल, डॉ डी के बंसल, डॉ रत्नेश जैन, डॉ एस के पौराणिक, डॉ एच.पी.जैन, प्रदीप जैन, पवन सिंघल, बिंन्दु छिब्बर, ओ.पी.गोयल व टिंकेश गर्ग आदि का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment