Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 13, 2020

यातायात प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वाहन चालकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

शिवपुरी- कोरोना के समय कोई भी वाहन चालक इस रोग से पीडि़त ना हो इसे लेेकर यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बड़ौदी क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भारी वाहनों के वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग कर किया गया जिसमें 26 ट्रक चालकों का बुधवार को परीक्षण हुआ जिसमें 4 ट्रक चालक कोरोन लक्ष्ण जैसे प्रतीत हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान ट्रक चालकों को हिदायत भी दी कि वह किसी भी रूप में बाहरी किसी मजदूर को वाहन में ना बिठाऐं अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।


इन 26 वाहन चालकों की हुई स्क्रीनिंग

बड़ौदी क्षेत्र में बुधवार के रोज यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  बाहर से आए हुए 26  ट्रक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग कराई गया जिसमें से चार ट्रक ड्राइवरों  को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिन ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग की गई उनमें संजीव पुत्र हरपाल सिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी हरिद्वार, हरगोविन्द पुत्र नारायण सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी धौलपुर, रघुवीर पुत्र लालाराम धाकड़ उम्र 47 वर्ष निवासी चन्द्रा कॉलोनी रीवा, अंकेश पुत्र रघुवर प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी शुजालपुर, विनोद पुत्र संतोषी उम्र 47 वर्ष निवासी भिण्ड, सीताराम पुत्र मंन्टोली प्रजापति उम्र 47 वर्ष निवासी छोटा लुहारपुरा झांसी से आया, 

गुरूप्रीत पुत्र सुच्चा सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी मोहना ग्वालियर, बंटी पुत्र तहसीला ओझा उम्र 30 वर्ष निवासी फतेहपुर शिवपुरी, राजबिहारी पुत्र विशाल सिंह गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी अमोला शिवपुरी, छोटू पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी लुधावली शिवपुरी, शाहरूख पुत्र शाहिद उम्र 26 वर्ष निवासी जिला बांरा राजस्थान, राकेश पुत्र करन सिंह धाकड़ उम्र 32 वर्ष निवासी बीलवरा कलां शिवपुरी, मस्तराम पुत्र भैंरोलाल रजक उम्र 25 वर्ष निवासी बैराढ़, राहुल पुत्र बृजमोहन रावत उम्र 27 वर्ष निवासी कमलागंज, सोनू पुत्र मथुरा पाल उम्र 20 वर्ष निवासी धौलागढ़ सुभाषपुरा, दीपेन्द्र पुत्र अदनाथ सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बकनास गोहद जिला भिण्ड, लवकुश पुत्र सुरेश जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी विजयपुर श्योपुर, शिवशंकर पुत्र शिवरतन उम्र 25 वर्ष निवासी जालौन,

 विनय कुमार पुत्र श्रीनिवासी दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी जालौन, रमेश पुत्र गजराज सिंह यादव उम्र 33 वर्ष निवासी बड़ौदी शिवपुरी, कालू पुत्र ईश्वर लाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी अहीरमोहल्ला शिवपुरी, राजाराम पुत्र रामदास कोली उम्र 51 वर्ष निवासी फिजीकल, राजकुमार पुत्र लक्ष्मण शाक्य उम्र 32 वर्ष निवासी फिजीकल, शंभू सिंह पुत्र नरेश धाकड़ उम्र 20 वर्ष निवासी पोहरी, प्रीतम पुत्र करन सिंह लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी लुधावली मुमताज पुत्र सूखांॅ खान उम्र 45 वर्ष निवासी कमलागंज शिवपुरी शामिल है।


नियम विरूद्ध दुकान संचालन को लेकर दो मेडीकलों पर की कार्यवाही
लॉकडाउन में निर्धारित नियम तय किए गए है और इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का प्रावधान है। इसे लेकर यातायत प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव बुधवार को जब कोर्ट रोड़ से निकले तो उन्हें मार्ग में दो मेडीकल दुकानें नियम विरूद्ध संचालित होती हुई मिली जिस पर सूबेदार द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। इनमें कोर्ट रोड स्थित शिव मेडिकल एवं रावत मेडिकल जो कि नियम विरुद्ध अपना मेडिकल खोले हुए थे। इन्हें देखते हुए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा शिव मेडिकल एवं रावत मेडिकल पर 1000-1000 का जुर्माना किया गया।

No comments:

Post a Comment