Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 26, 2020

ब्रह्मलीन बज्रानन्द जी महाराज को श्रद्धांजलि दी पूर्व मंत्री केपी सिंह ने

शिवपुरी-अंचल में विख्यात और प्रसिद्ध श्री सद्गुरु देव भगवान बज्रानन्द के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने परमहँस आश्रम विनेगा आश्रम पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम सद्गुरूदेव के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की और तत्पश्चात बज्रानन्द जी महाराज के समाधिस्थ होने को लेकर वहां मौजूद चरण सेवकों से चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री केपी सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक शिवपुरी बासित अली व शहर के वरिष्ठ व्यापारी रज्जू गर्ग आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment