Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 29, 2020

महावारी दिवस पर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता जेसीआई डायनमिक ने समझाई उपयोगिता व बचाव





पोस्टरों से बताया महावारी के कारण, बचाव एवं दिए सुझाव

शिवपुरी- नो पीरियड्स, नो लाईफ, स्वच्छता ही रक्षा, महावारी सुरक्षा, घबराऐं नहीं बल्कि बताऐं और खुशहाली पाऐं, कुछ इसी तरह के स्लोगनों के बीच हाईजिन डे(महावारी दिवस) का आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा ऑनलाईन किया गया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा ने बताया कि जेसीआई द्वारा नाइन प्रयास एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो जेसीआई एवं नाइन सेनेटरी नेपकिन कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में बनाया गया है। 

इसके नेशनल एम्बेसडर अभिनेता अक्षय कुमार है एवं यह प्रोजेक्ट सम्पूर्ण भारत में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों के बीच मासिक धर्म (मैन्स्ट्रुयअल हाईजिन एवेयरनेस) जाकर जनजागरूकता का प्रसार करना है। इसी जागरूकता को लेकर जेसीआई डायनमिक द्वारा महावारी दिवस पर आयोजित पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में जेसीआई की पदाधिकारी व सदस्यों ने श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती ज्योति चौकसे, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, श्रीमती नम्रता गौतम, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती गयिका शर्मा, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती अरूणा विजयवर्गीय, श्रीमती गुंजन खेमरिया, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती चैन्या शर्मा, श्रीमती विजय लक्ष्मी आदि ने भाग लिया

 और आकर्षक पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता में शमिल हुई और अपनी पेंटिंग के माध्यम से बालिकाओं, युवतियों को बताया कि वह किस प्रकार से पीरियड के दिनों में अपने आप को सुरक्षित व स्वच्छता के साथ रखें, इसे लेकर किसी ने 16 वर्षीय युवती को चित्र के माध्यम से उकेरा तो किसी ने घर-परिवार, सोसायटी के माध्यम से युवतियों के पीरियड को लेकर आकर्षक चित्र बनाए 

साथ ही जेसीआई की मेम्बरों ने यह भी बताया कि जो युवती और महिलाओं पीरियड के साथ नहीं जीती तो उनकी जिंदगी बेजान है, पीरियड के दिनों को भी हंसकर और सावधानपूर्वक बिताना चाहिए, किसी भी प्रकार की घबराहट नहीं होना चाहिए, इसमें स्वच्छता का ध्यान आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिए। यह प्रतियोगिता जेसीआई जेसी जोन 6 जोन एम्बेसडर जेसी जयश्री बाथम के निर्देशन में आयोजित हुई जिसमें विषय हैप्पी पीरियड्स डे(महावारी दिवस)रखा गया जिसमें सभी जेसी महिलाओं द्वारा सक्रिय भागीदारी दी गयी एवं महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में अपना प्रथम मासिक अनुभव भी भेजे।  

No comments:

Post a Comment