Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 10, 2020

राज रियल डबल्पर्स द्वारा जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

शिवपुरी-यूं तो प्रतिवर्ष 10 मई का दिन दिन मातृ दिवस पूरे संसार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन वर्तमान परिवेश में कोरोना वायरस के कारण यह दिवस संक्षेप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मातृ दिवस के अवसर पर राज रियल डेवलपर्स एवं विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा की ओर से मातृ दिवस के अवसर पर कॉलोनी में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और बच्चों को बिस्कुट वितरण किए गए। श्री पिपलोदा ने कहा कि मां तो मां ही होती है बड़े भाग्यशाली हैं जिनकी मां और पिता इस संसार में जीवित हैं, ऐसे लोगों को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाए इस दौरान श्री पिपलौदा ने अपने बाल्यकाल की जीवन यादों को उपस्थित कॉलोनीवासियों को बताया और मॉं की महिमा का गुणगान किया। इसके साथ ही राज रियल डेबलपर्स के प्रो.राजीव गुप्ता द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री भेंट कर उन्हें मातृदिवस की बधाईयां भी दी गई और छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट वितरण कर अपने माता-पिता की सेवा करने का संकल्प दिलाया गया।

No comments:

Post a Comment