Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 4, 2020

कोरोना आपदा में ऑनलाईन सिंगिंग कॉम्पटीशन का होगा आयोजन


जेसीआई किरण द्वारा संगीत प्रेमियों की प्रतिभा को निखारने का अनूठा आयोजन सिंगिंग स्टार

शिवपुरी-एक ओर कोरोना आपदा में यह लाईन सटीक बैठ रही है कि खाली बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम... इन्हीं पंक्तियों को संजोते हुए ऐसे संगीत प्रेमी जो सिंगिंग में अपना मुकाम हासिल करना चाहते है ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एक अनूठा ऑनलाईन सिंगिंग कॉम्पटीशन कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सौम्या गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा ऑनलाईन सिंगिंग कॉम्पटीशन जिसमें सारे पार्टिसिपेंट्स हमें अपना टैलेंट बताएंगे। इसमें दो कैटेगरी बांटी जाएंगी और हर कैटेगरी में फस्र्टए सेकंड एवं थर्ड प्राइजेस रखे जाएंगे। फस्ट कैटेगिरी में 15-20 वर्ष तक के युवक-युवती व दूसरी कैटेगिरी में  21से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगें।

सिंगिंग प्रतियोगिता के लिए यह होंगें नियम निर्देश और बनेंगें सिंगिंग स्टार

जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वार आयेाजित होने वाली ऑनलाईन सिंगिंग कॉम्पटीशन प्रतियोगिता के लिए संस्था द्वारा कुछ नियम निर्देश जारी किए गए जिसमें इन नियमों का पालन कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है जिसमें 15-20 साल वाले पार्टिसिपेंट्स को Óदेशभक्तिÓ गीत की वीडियो बनाकर हमें व्हाट्सएप पर सेंड करनी है, 21-40 साल वाले पार्टिसिपेंट्स कोÓरोमांटिकÓ गीत की वीडियो बनाकर हमें व्हाट्सएप पर सेंड करनी है। यह वीडियो सिर्फ 1.30 से 2 मिनिट तक की ही होनी चाहिए।

 वीडियो भेजते समय अपना नाम और अपनी ंहम जरूर लिखकर भेजें, इसका कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं है, रजिस्ट्रेटशन कराने की डेट Ó3 मई से 7 मईÓ तक की ही है, फस्र्ट कैटेगरी वालों को 8 मई को अपनी वीडियो भेजनी है, सेकंड कैटेगरी वालों को 9 मई को अपनी वीडियो हमें भेजनी है, प्रतियोगिता के गीत सोलो में ही गाना है, प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा लिया गया निर्णय ही मान्य होग एवं स्टार मेकर एप्प का इस्तेमाल करना है और वीडियो बनाना आवश्यक है जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी संस्था के मोबाईल नंबर 8269183954 वीडियो भेजेंगें।

No comments:

Post a Comment