Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 11, 2020

ठण्डी सड़क पर हाथ ठेला लगने से रोड़ पर लग रहा जाम

शिवपुरी-शिवपुरी में इन दिनों लॉकडाउन के कारण एक ओर जहां अलसुबह से ही कोर्ट रोड़ स्थित सब्जी मण्डी के ठेले ठण्डी सड़क मार्ग पर खड़े हो जाते है तो वहीं दूसरी ओर इस मार्ग से सुबह के समय निकलने वाले लोगों और अन्य राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ठंडी सड़क पर सुबह 4 बजे से थोक फल विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं की वजह से राहगीरो और स्थानीय निवासी परेशान हो रहे है। यहां देानों ओर सड़कों के हाथ ठेले लग जाने के कारण सड़क और पुल को सकरा कर देते है जिससे यहां जाम के हालात निर्मित होते है। दूसरी ओर बाहर से आने वाले ट्रकों और लेबर की भी आवाजाही बना रहती है जिससे यहां बढ़ संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके साथ ही स्थानीय रहवासियों ने मांग की है कि ठण्डी सड़क से हाथ ठेले हटाए जाकर खुले स्थान पर मण्डी लगाई जावे जिसमें अन्य स्थानों में तात्याटोपे मैदान अथवा गांधी पार्क जैसे बड़े मैदान यहां मौजूद है वहां मण्डी दुकानें लगेंगी तो स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी और संक्रमण के खतरे से भी बचा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment