Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 16, 2020

सिंधिया के साथ विश्वासघात किया है भाजपा ने : प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव


उप चुनाव तैयारी : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

उपचुनाव तैयारियों को लेकर करैरा और पोहरी में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव

शिवपुरी- मध्यप्रदेश में भाजपा में शामिल हुए 22 विधायकों को अब आने वाले समय में उपचुनाव लडऩा है ऐसे में भाजपा सरकार बनने के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन में महती जिम्मेदारी के रूप में दामोदर यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद संभवत: करैरा और पोहरी में दामोदर यादव ने अपना दौरा किया और यहां दोनों ही विधानसभा सीटों पर एक सशक्त कांग्रेस उम्मीदवास तलाश जाए इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। करैरा विधानसभा को लेकर इन दिनों लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने बैठक में मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां पूर्व में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से तत्समय जसवंत जाटव और जिला महामंत्री व अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष योगेश करारे चीकू का नाम चल रहा था वहां जसवंत जाटव के नाम पर कांग्रेस ने मोहर लगाई और यहां से वह विधायक बने लेकिन आज हालात बदल गए है और जसवंत जाटव ने सिंधिया समर्थित होकर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। ऐसे में अब यह जिम्मेदारी कांग्रेसजनों की बढ़ गई है कि अब एक ऐसा उम्मीदवार जो जनता के बीच जाना पहचाना नाम हो और पूर्व में जिन प्रत्याशियों के नाम चले है उन्हें इस बार उप चुनाव में अवसर मिलेगा यह पार्टी हाईकमान तय करेगी इसलिए आवश्यक अभी से चुनाव को लेकर तैयारियां में जुट जाऐं और कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। इस बैठक में कांग्रेस जिला महामंत्री व अनु.जाति जिलाध्यक्ष योगेश करारे चीकू ने प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव को भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में पार्टी संगठित होकर काम करेगी और जो भी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार होगा उसे विजयश्री दिलाकर रहेंगें। सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान कई लोगों ने क्षेत्रीय उम्मीदवार को लेकर चर्चाऐं भी की जिसमें योगेश करारे चीकू का नाम भी उप चुनाव को लेकर उभरकर सामने आया। बैठक के दौरान योगेश करारे, जनवेद जाटव, केएल राय, शकुंतला खटीक, हरि गोपाल गौतम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सिंधिया के साथ विश्वासघात किया है भाजपा ने : दामोदर यादव


पोहरी में ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

इसी क्रम में कंाग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव द्वारा विधानसभा पोहरी में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आगाह किया कि वह किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, भले ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया हो बाबजूद इसके कांग्रेस की डेढ़ वर्ष की सरकार ने आमजन के लिए अनेकों काम किए है और इन्हीं कामों की बदौलत हमें पार्टी प्रत्याशी पोहरी से चाहिए वह ऐसा हो जो जन-जन में पहचाना जाता हो, हालांकि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव को विश्वास दिलाया कि पोहरी में इस बार उप चुनाव में जो भी प्रत्याशी होगा वह कांग्रेस से ही विजयश्री प्राप्त करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके साथ भाजपा ने विश्वासघात किया है जब उन्हीं के मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मप्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है तो फि र केन्द्र सरकार में उन्हें क्यों मंत्री नहीं बनाया गया जबकि वह बिना राज्यसभा चुनाव के भी केन्द्र में मंत्री बन सकते थे, इसलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करें क्योंकि भाजपा तो हमेशा से अपने स्वार्थ पूर्ति करती है और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा वाला कांग्रेस कभी इस बहकावे में नहीं आएगा, जो सिंधिया के साथ गए है वह भी आगे चलकर पछताऐंगें। इस अवसर पर बैठक में पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, देवव्रत शर्मा, किशन सिंह तोमर, अनिल उत्साही, अरविन्द धाकड़ चकराना जनपद उपाध्यक्ष पोहरी, एड.आनंद धाकड़, अखिल शर्मा करौआ, राजू बंसल, अहवरन सिंह, रामसिंह यादव, डॉ.रामदुलारे, बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment