Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 18, 2020

रात के अंधेरे में प्रतिबन्ध के बावजूद चल रही बोरिंग मशीन

शिवपुरी। जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान पानी के लिए बोरिंग मशीन के उपयोग पर पिछले हफ्ते ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर प्रतिबंधित किया था। इस आदेश को दरकिनार कर धड़ल्ले से रोजाना रात को बोर किये जा रहे है। पिछोर तहसील क्षेत्र में मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम राजपुर के बड़ा फा?ा में रविवार की रात को बोर हुआ जिसकी सूचना ेकउ को भी दी गयी थी लेकिन दिखवा लेने की बात कह कर पल्ला झा? लिया गया और रात भर में बोर पूरा खनन कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार आज भी मशीन उसी गांव में खड़ी है और रात को फिर बोर किया जा सकता है। प्रशासनिक चुप्पी का क्या मतलब निकाला जायए वैसे सब समझदार है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन किसान और मशीन पर क्या कार्यवाही करता है क्योंकि मशीन वहीं पर है और फिर रात को बोर करेगी।
इनका कहना है -
आपने जानकारी दी है और बोरिंग हुई है तो दिखवा लेते है
अनुग्रह पी
कलेक्टर

No comments:

Post a Comment