शिवपुरी-इन दिनों मानवता की सेवा करने का अनूठा उदाहरण आये दिन देखने को मिल रहा है इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई मुकेश जैन ;मगरौनी वालेद्ध द्वारा फोरलेन ग्राम रायश्री मोड़ पर हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर व्यवस्था की गई है। इस सेवा कार्य मे ब्रज दुबे प्रेस फोटोग्राफर सहित अन्य लोगो का भी सहयोग मिल रहा है जिससे प्रवासी मजदूरों को लोकडॉन का पालन और नियम निर्देशो के तहत भोजन सामग्री बांटी जा रही है। यह सेवा कार्य मुख्य रूप से बड़ोदी से आगे हाइवे पर रायश्री मोड़ पर मुकेश जैन मगरौनी वालो की ओर से विगत कई दिनों से अनवरत भंडारा सेवा जारी है।
यहाँ गुजरात, महाराष्ट्र आदि से अपने घरोँ को लौट रहे मजदूरों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश जैन ने द्वारा रायश्री मोड़ गोपाल मोटर्स के पास यह व्यवस्था की है ताकि यहाँ से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन व्यवस्था की गयी है जो प्रात: 6 बजे से रात्री 8 बजे तक जारी रहती है। यहां से गुजरने वाले ट्रकों, ऑटो, साइकल, बाईकों व पैदल अपने घरोँ को जा रहे मजदूर को रोककर उन्हें भण्डारा रूपी सब्जी पूड़ी, खिचड़ी बांटी जा रही है साथ ही कुछ अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समीप ही स्टाल पर अपने पोहे की स्टॉल लगाकर आदि भी रख जाते हैं और यह सब भोजन सामग्री सहित पानी की व्यवस्था निरन्तर की जा रही है।
यहाँ गुजरात, महाराष्ट्र आदि से अपने घरोँ को लौट रहे मजदूरों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुकेश जैन ने द्वारा रायश्री मोड़ गोपाल मोटर्स के पास यह व्यवस्था की है ताकि यहाँ से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन व्यवस्था की गयी है जो प्रात: 6 बजे से रात्री 8 बजे तक जारी रहती है। यहां से गुजरने वाले ट्रकों, ऑटो, साइकल, बाईकों व पैदल अपने घरोँ को जा रहे मजदूर को रोककर उन्हें भण्डारा रूपी सब्जी पूड़ी, खिचड़ी बांटी जा रही है साथ ही कुछ अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा समीप ही स्टाल पर अपने पोहे की स्टॉल लगाकर आदि भी रख जाते हैं और यह सब भोजन सामग्री सहित पानी की व्यवस्था निरन्तर की जा रही है।
No comments:
Post a Comment