Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 27, 2020

श्रीराम दिव्य अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान द्वारा निरंतर की गई प्रवासियों को भोजन व्यवस्था


शिवपुरी- बीती 12 मई से आज 15 दिन निरंतर भोजन पैकेटएबालभोग कीएकोरोना महामारी में अलग.अलग राज्यों सेअपने अपने घर जानें बालो को अलग-अलग जगह  स्थान यूपी एमपी बॉडर  शिवपुरी झाँसी, आरटीओ बेरियर दिनारा, बचपन स्कूल नेशनल हाइवे रोड़ करैरा पर लोह पीटने बाले भाई बहिन बच्चों को रोज भोजन पैकेट बालभोग कराया गया साथ ही रास्ते में चलते फिरते अनेकों राहगीरों को चार पहिया बाहन गाड़ी से भोजन पैकेटों को बांटने की व्यवस्था की गई व जरगुवां सरकार मंदिर पर हेन्डपंप के द्वारा पानी भोजन व्यवस्था की गइ।

 यह सेवा कार्य श्रीराम दिव्य अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं जय मॉ बीजासेन समिति बामोर डामरोन के सभी भक्तो के सहयोग से हुआ। जिसमें मार्गदर्शक संस्थापक पूज्य हरि मोहन दास जी महाराज व सानिध्य कथा व्यास पूज्या कृष्णा किशोरी देवी जी का रहा। इसके साथ ही बिशेष योगदान श्रीमती रीनाराजे-नरेशप्रताप सिंह बॉबी राजा दिनारा शिवपुरी  एवं सहयोग श्रीमति सरोज-एन. डी.स्वर्णकार ई.कार्य पालन यंत्री बिधुत बिभाग पिछोर, रामपाल सिंह, श्यामपाल सिंह बुन्देला अछरोनी पिछोर का रहा जिसमें यहां दिन रात काम करने बाले कार्यकर्ता पूरे समय मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment