Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 3, 2020

जनसंवाद में कोरोना की जानकारी साझा की

शिवपुरी। पुलिस द्वारा स्थापित कोरोना संवाद कंट्रोल रूम से जनता को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देने का सिलसिला लगातार जारी है और यह संवाद ढाई किमी क्षेत्रफल में लाउड स्पीकर के जरियेें सुना जा सकता है। रोजाना शाम को एक गेस्ट को यहां बुला कर उनसे कोरोना सम्बन्धी सवाल-जबाब कर जनता के लिए प्रसारित किया जाता है। ऐसे ही एक गेस्ट मेडिकल कालेज के मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ रितेश यादव को आमंत्रित किया गया जिन्होंने कोरोना सम्बन्धी महत्चपूर्ण जानकारियां साझा की गई। इस दौरान डॉ.रीतेश यादव द्वारा कोरोना के संदर्भ में आयोजिन संवाद के दौरान महती जानकारियंा दी गई और उन्हें सांझा करते हुए अन्य लोगों तक यह संदेश पहुंचे इसे लेकर पुलिस विभाग के इस कार्य को सराहा कि माईक के द्वारा दूर-दूर तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है जिससे लोग इस संदेश को सुन स्वयं कोरोना से अपना बचाव करने में भागीदार होंगें।

No comments:

Post a Comment