Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 29, 2020

ग्वालियर संासद पहुंचे ब्रह्मलीन बज्रानन्द स्वामी जी महाराज के समाधिस्थल पर

शिवपुरी-श्री सद्गुरु देव भगवान परमहंस स्वामी बज्रानंदजी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर श्रधान्जली अर्पित करने परमहँस आश्रम विनेगा ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पहुंचे जहां उन्होंने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और बिनेगा आश्रम में मौजूद आश्रम महंतों से ब्रह्मलीन बज्रानन्द जी महाराज के जीवन पर चर्चा की। इस अवसर पर सांसद विवेकनारायण शेजवलकर के साथ पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, केशव तोमर, राकेश गुप्ता, विजय शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विवेक पालीवाल, राजकुमार खटीक, मुकेश चौहान, बंटी यादव, दिलीप मुदगल, नीरज तोमर, हरिशंकर धाकड़, शुभम मुदगल, प्रभात मिश्रा, दीपक गोयल दादा, मुरारीलाल धाकड़, सुरेंद्र जैन बंटी, उमेश भारुद्वाज, विनोद योगी आदि सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment