Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 6, 2020

जेसीआई शिवपुरी किरण ने किया साईलेंट कर्मवीर वर्करों का सम्मान






शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय वह कर्मवीर जो अपने कर्तव्य के प्रति अडिग है ऐसे साईलेंट कर्मवीर वर्करों का सम्मान गत दिवस समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता, सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के साथ-साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत भसीन, संजय त्रिवेदी, अंकित सक्सैना, तिषिर ठाकुर, निशांत बंसल सहित संस्था के डायरेक्टर श्रीमती राखी गुप्ता, इन्दु जैन, श्रीमती शकुन्तला शर्मा, डॉ.कविता गर्गव, अभिषेक विजयवर्गीय, अशोक कसेरा, तरूण गर्ग, रचित गोयल व सदस्य रोहित अग्रवाल ने अलग-अलग स्थानों पर कार्य करने वाले वह कर्मवीर जो अपने कर्तव्य को इस कोरोना आपदा में निष्ठा के साथ निभा रहे है उनका सम्मान अक्षत रोली से तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, स्वच्छता हेतु सेनटाईज और सम्मान स्वरूप नारियल प्रदाय कर सम्मान किया गया। जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था द्वारा इन कर्मवीरों में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकारों का उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मान किया गया तो वहीं चिकित्सकों का जिला अस्पताल पहुंचकर, पुलिस विभाग में पदस्थ कर्मचारियों का आर.आई. ऑफिस पहुंचकर सम्मान किया गया इसके साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों का नपा दफ्तर पहुंचकर उनका सम्मान किया गया। इन कर्मवीरों के सम्मान को जेसीआई शिवपुरी किरण ने साईलेंट कर्मवीर वर्कर नाम दिया गया जो कि साईलेन्ट रूप में अपने कार्य का अपने-अपने क्षेत्रों में दायित्व निर्वाह कर रहे है। इस कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर अशोक कसेरा और जेसी मेंबर रोहित अग्रवाल ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment