Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 1, 2020

जेसीआई किरण द्वारा लॉकडाउन में ऑनलाईन लूडो प्रतियोगिता का आयोजन


प्रथम श्रेणी में प्रियांशी ने मारी बाजी जबकि दूसरे श्रेणी में उदित राय व तृतीय श्रेणी राहुल मंगल रहे विजेता
शिवपुरी- घरों में रहकर सुरक्षित रहें और सुरक्षित रहकर रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए  समय-समय पर जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए अनेकों ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से इस लॉकडाउन का पालन करते हुए ऑनलाईन लूडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अलग-अलग श्रेणियों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।

सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा ऑनलाइन लूडो कंपटीशन करवाया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर पार्टिसिपेट किया, इसमें हमारे तीन कैटेगरी में बांटा गया था पहली कैटेगरी जिसमें 1 साल से 15 साल तक के लोगों के लिए थी, दूसरी कैटेगरी 15 से 30 साल तक के लोगों के लिए थी जिसमें 108 प्रतिभागी शामिल हुए और तीसरी कैटेगरी हमारी 30 से ऊपर वालों के लिए थी जिसमें की फस्र्ट कैटेगरी में हमारे 72 प्रतियोगी शामिल थे और थर्ड कैटेगरी में हमारे 72 बच्चों ने भाग लिया जिसमें से फस्र्ट कैटेगरी की विजेता शिवपुरी से प्रियांशी रही, दूसरी कैटेगरी के विजेता शिवपुरी से उदित राय रहे और तीसरी कैटेगरी के विजेता डबरा से राहुल मंगल रहे। इस पूरे ऑनलाइन कंपटीशन में कुल प्रतिभागियों में 252 बच्चें शामिल हुए। प्रतियोगिता में फस्र्ट कैटेगरी का 28 अप्रैल को, सेकंड केटेगरी का 29 अप्रैल को और थर्ड श्रेणी का 30 अप्रैल को ऑनलाईन गेम आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग श्रेणी के प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और पूरे 8 घंटे बैठकर यह गेम खिलाया गया। तीनों दिन तक चले इस प्रोग्राम इस कंपटीशन को सौम्या गुप्ता के द्वारा करवाया गया जो भी तीनों कैटेगरी के विजेता रहे उनका गिफ्ट प्राइस से सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं ने अपने स्क्रीन शॉट दिए तभी उन को विजेता घोषित किया गया। शिवपुरी मैं ऑनलाइन लूडो कंपटीशन की पहल जी जेसीआई किरण द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment