Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 25, 2020

जेसीआई किरण द्वारा 8वें दिन 100 सेनिटाईजर वितरण कर अभियान संपन्न

शिवपुरी-जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा सेनिटाईजर वितरण अभियान सप्ताह अगले 8वें दिन भी जारी रहा। जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि सेनिटाईजर वितरण अभियान के 8वें दिन सुबह जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा अभियान के द्वारा स्थानीय फिजीकल रोड, नीलगर चौराहा साथ ही ग्वालियर बायपास जाकर वहां के फलों, सब्जियों के एक-एक ठेले वालों को साथ ही पुलिस वाले, दूध वालों को और किराना स्टोर को अलग-अलग जाकर सैनिटाइजर का वितरण किया गया और वहां की पूरी जनता को प्रेसिडेंट यशवंत गुप्ता के द्वारा साथ ही सभी जेसीआई किरण के सदस्यों और बोर्ड मेंबर्स के द्वारा जाकर 100 सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इसके साथ ही वहां की जनता को यह समझाया गया कि हमें कोरोना से किस तरीके से लडऩा है और अपने आप को सुरक्षित रखना है। यह पहल शिवपुरी किरण के द्वारा शुरू की गई। हमारा यही लक्ष्य चल रहा है कि हम किस तरीके से जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकें। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर अशोक कसेरा सदस्य में विष्णु गोयल, मुकेश पाराशर, रविंद्र नामदेव सहित साथ में सुनील अग्रवाल का भी योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment