शिवपुरी- कोविड-19 (कोरोना वायरस)महामारी तथा लॉकडाउन में कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी के सचिव ए.एस. तोमर द्वारा अपने अथक प्रयासों से मण्डी प्रांगण के बाहर हो रही तौल को लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमें 06 फट्टे व्यापारियों के प्रकरण बनाकर उन पर 5 गुना जुर्माना बनाकर राशि 37021 वसूली की जाकर जमा कराई गई है।
कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी में शिवपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों की प्याज विक्रय हेतु आती है। किसानों की प्याज की सही तौल कराई जाकर ही नगद भुगतान किया जा रहा है। प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के आदेश क्रं./बी.-6/1-3/उप/संशो/पार्ट/ 171 भोपाल दिनांक 01.02.2016 के आदेशानुसार दो प्रतिशत आढ़त काटी जा रही है। वहीं मण्डी सचिव श्री तोमर के निर्देशन में मण्डी प्रांगण के बाहर हो रही तौल को लेकर बड़ी कार्यवाही की है जिसमें 6 फट्टा व्यापारियों के विरूद्ध प्रकरण बनाकर उनसे राशि 37021 रूपये की वसूली की जाकर राजस्व में जमा कराई गई है तथा उडऩदस्ता दल का गठित की जाकर सतत निगरानी में रखी जा रही है। मण्डी का कार्य संचालन सुचारू रूप से चल रहा है।
कृषि उपज मण्डी समिति शिवपुरी में शिवपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों की प्याज विक्रय हेतु आती है। किसानों की प्याज की सही तौल कराई जाकर ही नगद भुगतान किया जा रहा है। प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के आदेश क्रं./बी.-6/1-3/उप/संशो/पार्ट/
No comments:
Post a Comment