शिवपुरी-थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना मिली कि पुराने फायर स्टेशन के पीछे किरार छात्रावास के पास कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को उनि. अरविंद छारी के नेतृत्व में रवाना किया,
पुलिस टीम द्वारा पुराने फायर स्टेशन के पीछे किरार छात्रावास के पास दबिश देकर आरोपी आकाश उर्फ जसवंत पुत्र महावीर नगेले उम्र 34 साल निवासी महावीर नगर शिवपुरी, कप्तान पुत्र बचनलाल धाकड़ उम्र 29 साल निवासी निवासी लुधावली थाना देहात, पवन पुत्र भगवतशरण जैन उम्र 38 साल निवासी फायर स्टेशन के पास शिवपुरी, अवधेष पुत्र नारायण दत्त वाजपेई उम्र 30 साल निवासी कृष्णापुरम कालोनी शिवपुरी, दामोदर पुत्र उत्तम जैन उम्र 38 साल निवासी हाथीखाना शिवपुरी, माधो पुत्र भागीरथ परिहार उम्र 49 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 59000 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि.अरविंद छारी, प्रआर. अमृतलाला, आर. ऊदल सिंह, आर.नरेश की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस टीम द्वारा पुराने फायर स्टेशन के पीछे किरार छात्रावास के पास दबिश देकर आरोपी आकाश उर्फ जसवंत पुत्र महावीर नगेले उम्र 34 साल निवासी महावीर नगर शिवपुरी, कप्तान पुत्र बचनलाल धाकड़ उम्र 29 साल निवासी निवासी लुधावली थाना देहात, पवन पुत्र भगवतशरण जैन उम्र 38 साल निवासी फायर स्टेशन के पास शिवपुरी, अवधेष पुत्र नारायण दत्त वाजपेई उम्र 30 साल निवासी कृष्णापुरम कालोनी शिवपुरी, दामोदर पुत्र उत्तम जैन उम्र 38 साल निवासी हाथीखाना शिवपुरी, माधो पुत्र भागीरथ परिहार उम्र 49 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 59000 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि.अरविंद छारी, प्रआर. अमृतलाला, आर. ऊदल सिंह, आर.नरेश की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment