Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 3, 2020

रविवार को फुल लॉकडाउन में नपा टीम ने वार्ड 32 को किया सेनिटाईज

शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. द्वारा प्रति रविवार को संपूर्ण शिवपुरी लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके चलते प्रति रविवार के दिन पूरा नगर बंद होने के चलते नगर पालिका के द्वारा नगर को सेनिटाईज करने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ के.के.पटैरिया अपनी टीम के साथ रविवार को फुल लॉकडाउन के मद्देनजर शहर के वार्ड क्रं.32 में पहुंचे जहां अपनी नपा की टीम द्वारा वार्ड के क्षेत्र को अच्छी तरह से सेनिटाईज किया गया। इस दौरान इस कार्य की मॉनीटरिंग नपा सीएमओ श्री पटैरिया ने स्वयं अपनी निगरानी में की और जहां भी वार्ड का क्षेत्र छूटा वहां टीम से सेनिटाईज कराया गया। इस दौरान नगर पालिका अमले के साथ मुख्य नगर पालिका सीएमओ केके पटेरिया, हेल्थ अधिकारी गोविंद भार्गव मौजूद रहे उन्होंने खड़े होकर वार्ड को सेनेटरी कराया। इस कार्य में नपा के कर्मचारियों में राकेश गैंचर सफाई मेट, राजकुमार लोट सफाई मेट, दामोदर गैंच ड्रायवर, राज गैंचर, मोहित गैंचर, छब्लेश बांगड़ी व अजय लेहारी वार्ड में भ्रमण करते हुए वार्ड को मशीन के द्वारा सेनिटाईज करते रहे।

No comments:

Post a Comment