शिवपुरी-बीती 15 नवम्बर 2018 के रोज दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी और अन्य लोग घायल हो गये थे, जिस पर से थाना सीहोर में अपराध क्रमांक 130/18 धारा.307, 323, 324, 147, 148, 149, 336 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट का सभी आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान उक्त अपराध में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर द्वारा उक्त गंभीर अपराध में अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी रही। गुरूवार के रोज थाना प्रभारी सीहोर उनि. रिपुदमन सिंह राजावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपी अभी ग्राम कांकर-मगरौनी रोड़ पर खड़े हैं
सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा ग्राम कांकर-मगरौनी रोड़ पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिए के दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा कर दोनों लागों सुनील गुर्जर और रामवीर गुर्जर बताये, जो कि उक्त अपराध में घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन्हे मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 3000.3000 रू का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि.रिपुदमन सिंह राजावत, आर जितेन्द्र, अरुण, अर्जुन, दीपक, आर.चालक जसवंत एवं सैनिक हनुमंत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment