शिवपुरी। 08.05.20 को फरियादी शकील पुत्र मुन्ना खान उम्र 26 साल निवासी कमलागंज घोषीपुरा शिवपुरी द्वारा सूचना दी कि आरोपीगणों मोहम्मद इलियाज उर्फ कल्लू पुत्र आजाद खान , राजू पुत्र आजाद खान, मो. समीर उर्फ सुहेल पुत्र आजाद खान और शेरू खान द्वारा गाली गलौज व झगड़ा किया और जान से मारने की नियत से लाठी और डण्डों से प्रहार किया जिसमें शकील खान, इमरान खान और सायदा खान गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 136/20 धारा 307,294,34 भादवि का आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पानी की टंकी के पास चीलोद में अपने घर पर ही है सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारिायें के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी 1. मोहम्मद इलियाज उर्फ कल्लू पुत्र आजाद खान उम्र 35 साल , 2. राजू पुत्र आजाद खान उम्र 30 साल, 3. मोहम्मद समीर उर्फ सुहेल पुत्र आजाद खान उम्र 19 साल निवासीगण पानी की टंकी के पास चीलौद को गिरफ्तार कर घटना के सबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त घटना का अंजाम देना स्वीकार किया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डे आदि सामग्री बरामद की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया, उनि. विनोद यादव, आर. भोलासिंह, अंजीत तिवारी, एवं पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment