Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 1, 2020

मॉ जानकी प्राकटय उत्सव पर जानकी सेना संगठन द्वारा किया 21 यूनिट रक्तदान

शिवपुरी-माँ जानकी प्रकाट्य उत्सव के अवसर पर मॉं जानकी के नाम से गठित संगठन मॉं जानकी सेना द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचकर रक्तदान किया गया। इस रक्तदान में संगठन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें रक्त की सीमित संख्या को देखते हुए केवल 21 रक्तदाताओं द्वारा ही रक्तदान कराया गया जबकि शेष रक्तदाताओं का रक्तदान आवश्यकता पडऩे पर रक्तदान कराया जाएगा ताकि जरूरतमंद रक्त आवश्यकता वालों की मदद की जाए। यह पूरा आयोजन मॉं जानकी सेना संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह तोमर व अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के निर्देशन में हुआ जिसमें यह विशाल रक्तदान ऐसे समय मे किया गया जब लॉक डॉउन में ब्लड बैंक में रक्त की अति आवश्यकता रही है। ऐसे में सभी रक्तदाताओं के प्रति जानकी सेना संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इन रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

मॉं जानकी सेना संगठन के रक्तदान की शुरूआत संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत से शुरू हुई जिसके बाद अन्य सभी सदस्यों ने भी रक्तदान किया इनमें अशोक रावत, बॉबी राजा, हरीश शर्मा, योगेश खटीक, बहादुर रावत, बंटी धाकड़, नीलेश कोटिया, नीरज शिवहरे, धर्मेन्द्र टोंगरा, युवराज गुप्ता, देवेंद्र रावत, कमल ओझा, संजय रावत भूरा, बृजेश सोनी, नीलेश शर्मा, गोविंद रावत, बृजेश शर्मा, सूरज कुशवाह, परमानंद शर्मा, दिनेश अवस्थी व धीरेंद्र ठाकुर आदि शामिल हुए और संगठन के प्रति रभी रक्तदाताओं ने सेवानिहित कार्य हमेशा संगठन को मजबूती प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment