शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिणामस्वरूप थाना नरवर की चौकी मगरौनी द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोचकर 15000 रुण् का गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी नरवर डीएसपी(परि)प्रियंका पांडे को ग्राम मगरोनी में अवैध मादक पदार्थ की खेती करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुईए सूचना पर थाना प्रभारी नरवर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मंगरौनी उनि पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना कियाए जिस पर से पुलिस टीम द्वारा ठाकुर बाबा ताल के पास आरोपी हरिसिंह पुत्र पजन सिंह कुशवाह उम्र 56 साल निवासी ठाकुर बाबा ताल के पास ग्राम मगरोनी के खेत से अवैध गांजे के 20 पौधेए 3 किलो 840 ग्राम बजनी कीमत 15000 रुपए का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी नरवर डीएसपी(परि)प्रियंका पांडे को ग्राम मगरोनी में अवैध मादक पदार्थ की खेती करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुईए सूचना पर थाना प्रभारी नरवर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मंगरौनी उनि पुनीत वाजपेई के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना कियाए जिस पर से पुलिस टीम द्वारा ठाकुर बाबा ताल के पास आरोपी हरिसिंह पुत्र पजन सिंह कुशवाह उम्र 56 साल निवासी ठाकुर बाबा ताल के पास ग्राम मगरोनी के खेत से अवैध गांजे के 20 पौधेए 3 किलो 840 ग्राम बजनी कीमत 15000 रुपए का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment